नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- SSC Updates: सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। आयोग ने न सिर्फ विकलांगता प्रमाणपत्र (Disability Certificate) के नए फॉर्मेट को अपनाया है बल्कि स्क्राइब से जुड़े नियमों को भी संशोधित किया है। इन निर्देशों का उद्देश्य परीक्षा प्रक्रिया को और पारदर्शी तथा अधिक सुलभ बनाना है।SCC Updates: नए फॉर्मेट लागू SSC ने अब दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (DEPwD) द्वारा जारी नए फॉर्मेट को लागू कर दिया है। इसके तहत फॉर्म 5 अब एकल विकलांगता वाले उम्मीदवारों के लिए उपयोग किया जाएगा, जबकि फॉर्म 6 बहुविकलांगता वाले अभ्यर्थियों के लिए मान्य होगा। ये दोनों फॉर्म पहले उपयोग हो रहे फॉर्म 5, फॉर्म 6 और फॉर्म 7 की जगह लेंगे। हालांकि, आयोग ने लचीलेपन का परिचय द...