नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- SSC Normalisation News: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने अपनी परीक्षाओं के मूल्यांकन प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है। जो परीक्षाएं कई शिफ्टों में आयोजित होती हैं, उनमें अब उम्मीदवारों के अंकों का नॉर्मलाइजेशन इक्वीपरसेंटाइल मेथड (Equipercentile Method) से किया जाएगा। आयोग ने कहा कि अलग-अलग शिफ्ट में पेपर की कठिनाई के स्तर में फर्क आ सकता है। ऐसे में उम्मीदवारों की तुलना करना कठिन हो जाता है। निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए नॉर्मलाइजेशन जरूरी है, ताकि सभी उम्मीदवारों को बराबरी का मौका मिले।पहले कैसा था सिस्टम? अब तक एसएससी टॉप स्कोर, एवरेज स्कोर और शिफ्ट के हिसाब से अंक के उतार-चढ़ाव को देखते हुए नॉर्मलाइजेशन करता था। यह तरीका कठिन शिफ्ट वाले छात्रों को नुकसान से बचाने के लिए अपनाया गया था। लेकिन कई बार उम्मीदवारों ने...