मुख्य संवाददाता, जुलाई 18 -- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की फेज-13 सेलेक्शन पोस्ट 2025 के तहत 2423 पदों पर होने वाली भर्ती के लिए देशभर से 29,40,175 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। स्नातक और उससे उच्च योग्यता स्तर के पदों के लिए 10,22,154 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा है जबकि 12वीं स्तर के लिए 7,08,401 और 10वीं स्तर के पदों के लिए 12,09,620 ने दावेदारी की है। आयोग 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31 जुलाई और एक अगस्त को यह परीक्षा कराने जा रहा है। एसएससी ने दो से 23 जून तक 18 से 42 साल तक के अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे और आवेदन में त्रुटि संशोधन के लिए 28 से 30 जून तक मौका दिया था। इसके तहत केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों में ग्रुप ख के अराजपत्रित और ग्रुप ग के गैर तकनीकी पदों पर भर्ती होती है। विज्ञापित 2423 पदों में से 1169 अनराक्षित हैं जबकि 314 ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.