नई दिल्ली, जून 25 -- SSC Vacancy 2025: एसएससी की सर्वाधिक आवेदन वाली भर्तियों में से एक मल्टी टास्किंग स्टाफ ( एमटीएस नॉन टेक्निकल) एंड हवलदार (सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एंड सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन कल 26 जून 2025 को जारी होगा। नोटिफिकेशन जारी होते ही कल से ही आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। आवेदन 26 जून से 24 जुलाई तक लिए जाएंगे और परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्तूबर तक संभावित है। एमटीएस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी। पिछले साल एमटीएस...