नई दिल्ली, अगस्त 5 -- कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की स्टेनोग्राफर की परीक्षा में ऑनलाइन नकल कराने की साजिश कर रहे गिरोह का नैनीताल पुलिस ने पर्दाफाश किया है। सरगना समेत गिरोह के कुल नौ लोगों को हल्द्वानी के एक होटल से दबोचा है। उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, वाईफाई डोंगल व अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में आठ यूपी और एक हरियाणा का रहने वाला है। सभी को न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस की रडार पर अभी कई और शातिर हैं। एसएसपी पीएन मीणा ने सोमवार को पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को हाल में इनपुट मिला था कि देवलचौड़ के एक होटल में 8-10 लोग काफी दिनों से रुके हैं। उनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। जांच में पता चला कि आरोपी प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को नकल करान...