मुख्य संवाददाता, अक्टूबर 14 -- SSC Recruitment Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की भर्तियों में उत्तर प्रदेश और बिहार के युवाओं का दबदबा बना हुआ है। यह दोनों राज्य मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में हुई पिछली पांच बड़ी भर्तियों में 22 से 37 प्रतिशत अभ्यर्थियों का चयन केवल इन दो राज्यों से हुआ है। तीन फरवरी को घोषित जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती परीक्षा 2024 में मध्य क्षेत्र के सर्वाधिक 36.76 प्रतिशत अभ्यर्थियों का हुआ था। इस आंकड़े से साबित होता है कि तकनीकी परीक्षाओं में भी यूपी-बिहार के प्रतियोगियों का मुकाबला मुश्किल है। एसएससी की सबसे प्रमुख भर्तियों में से एक कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा 2024 में 29.21 प्रतिशत अभ्यर्थियों का चयन लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीस...