नई दिल्ली, जुलाई 19 -- सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए सिर्फ जॉब पाना ही काफी नहीं है, वो अब तरक्की की रफ्तार भी देखना चाहते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कौन-सी सरकारी नौकरी में सबसे तेज प्रमोशन होता है? अगर आप भी इस सवाल के जवाब की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है।1. बैंकिंग सेक्टर (IBPS / SBI PO / Clerk) बैंकिंग सेक्टर में प्रमोशन का सिस्टम बेहद तेज माना जाता है। एक क्लर्क अगर मेहनत करे तो 3-4 साल में ऑफिसर बन सकता है, और एक PO (प्रोबेशनरी ऑफिसर) महज 5 सालों में मैनेजर लेवल तक पहुंच सकता है। कई रिपोर्ट्स ऐसा दावा करती हैं कि SBI में तो प्रमोशन की रफ्तार और भी ज्यादा है।2. SSC CGL (Central Govt. Ministries) SSC CGL के जरिए मिलनी वाली नौकरियां जैसे कि सहायक अनुभाग अधिकारी, आयकर निरीक्षक और आबकारी निरीक्षक में प...