ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 9 -- ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान को चार साथियों के साथ ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्रेटर नोएडा में छात्रों को ड्रग्स सप्लाई करते थे। इनके पास से करीब 25 लाख रुपये कीमत की ड्रग्स बरामद की गई है। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि छात्रों को एमडीएमए ड्रग्स की सप्लाई की सूचना मिली थी। पुलिस की टीम ने सूचना के आधार पर सोमवार की रात गुर्जरपुर रेलवे अंडरपास के पास से चार आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान खुर्शेदपुरा गांव निवासी रोहित कुमार, कृष्ण व लवकुश और वीरपुरा गांव निवासी नकुल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से 600 ग्राम ड्रग्स बरामद की है। इसकी बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई गई है। एसएसबी का आरो...