नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- SSA Chandigarh TGT Recruitment 2025: समग्र शिक्षा अभियान (SSA), चंडीगढ़ प्रशासन ने ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) भर्ती 2025 के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के परिणाम और मेरिट लिस्ट की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना स्कोरकार्ड और विषयवार मेरिट लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट ssachd.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।भर्ती प्रक्रिया और परीक्षा की डिटेल्स चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में टीजीटी के 104 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया गया था। इसके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच किया गया था। परीक्षा के कुछ दिनों बाद ही 3 दिसंबर को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी, जिस पर उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी गई थीं। अब अंतिम मूल्यांकन के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।व...