प्रयागराज, मई 29 -- स्वरूपरानी नेहरू चिकिसालय की बदहाली और प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों की खस्ता हालत पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव को तलब किया है। उनको 30 मई को सुबह 11:30 बजे कोर्ट में होने का निर्देश दिया है। चिकित्सा सुविधाओं में सुधार को लेकर हाईकोर्ट एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है। न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल ने अस्पताल के अधिकारियों को भी कड़ी फटकार लगाई है। गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा के हलफनामे को केवल आंखों में धूल झोंकने वाला करार दिया। न्यायालय ने कहा कि प्रमुख सचिव ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय और मेडिकल कॉलेज का दौरा भी नहीं किया। अस्पताल की स्थिति दयनीय है और तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। कोर्ट ने कहा कि प्रमुख सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकें करना पर्या...