नई दिल्ली, मार्च 23 -- IPL 2025 का दूसरा और तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। एक मैच सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेस राजस्थान रॉयल्स है, जबकि दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस मुंबई इंडियंस है। दोनों ही मुकाबले कांटे के होंगे, क्योंकि चारों ही टीमों के पास एक से एक बड़ा हिटर है। इन दोनों मैचों में चारों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है और कौन-कौन खेल सकता है? इसके बारे में जान लीजिए। सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो उनका हर एक खिलाड़ी फिट है। हालांकि, छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी एक चिंता का कारण होगी। गेंदबाजी उनके पास पर्याप्त है। स्पिनर में एडम जैम्पा और राहुल चाहर हैं। पेस बॉलिंग में कप्तान पैट कमिंस, मोहम्मद शमी और हर्षल पटेल हैं। नंबर पांच तक बैटिंग ऑर्डर सेट है, जिनमें अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नित...