नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- SRH Retained and Released Players List: पैट कमिंस की अगुवाई वाली विस्फोटक सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2026 ऑक्शन से पहले कुल 7 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। वहीं टीम ने ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन और इशान किशन जैसे धुआंधार बल्लेबाजों को टीम के साथ बनाए रखा है, जो उनकी टीम की सबसे बड़ी ताकत है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था, गेंदबाजी को उन्हें मजबूत करने की जरूरत है, शमी के जाने से उन्हें एक भारतीय तेज गेंदबाज भी चाहिए होगा। ऐसे में ऑक्शन में टीम 25.50 करोड़ रुपए के पर्स के साथ अच्छी खरीददारी कर सकती है। SRH रिलीज प्लेयर्स लिस्ट IPL 2026- मोहम्मद शमी, एडम जैंपा, राहुल चाहर, वियान मुल्डर, अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे और सचिन बेबी SRH रिटेन प्लेयर्स लिस्ट- पैट कमिंस (कप्तान), ट्रै...