नई दिल्ली, मई 9 -- बीसीसीआई ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के शेष मैचों को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया है। शनिवार (9 मई) को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होने वाला था लेकिन अब ये मुकाबला बाद में खेला जाएगा। वहीं शुक्रवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच का मुकाबला रद्द कर दिया गया था। सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के टिकटों के रिफंड का ऐलान किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग को शुक्रवार को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया। सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, ''टिकट रिफंड को लेकर डिटेल्स जल्द ही शेयर की जाएगी। हैदराबाद और कोलकाता के बीच राजीव ...