नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- SRH Auction Live: आईपीएल 2026 के लिए अबू धाबी में मिनी ऑक्शन चल रहा है। सभी टीमें अपने-अपने स्क्वॉड का पूरा करने के लिए नीलामी में अपनी रणनीति के हिसाब से आगे बढ़ रही है। आईपीएल के आगामी सीजन के लिए कुछ टीमों के पास पहले से ही बड़े नामों वाले खिलाड़ी मौजूद हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर है। हालांकि इसके बावजूद टीम आईपीएल 2026 नीलामी में एक बड़े पर्स के साथ उतरी है। हैदराबाद की टीम ने कुल 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, वहीं नीलामी से पहले 8 खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है। टीम 25.50 करोड़ रुपये के पर्स के साथ नीलामी में उतरी और उसे 10 स्लॉट भरने हैं। उसने शिवांग कुमार के रूप में इस नीलामी में अपना खाता खोला, जिन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा।आईपीएल मिनी ऑक्शन 2026 में एसआरएच के खरीदे खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन- ...