नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- SRH Auction: आईपीएल 2026 के लिए अबू धाबी में मंगलावर को मिनी ऑक्शन हुआ। सभी टीमें अपने-अपने स्क्वॉड को पूरा करने के लिए नीलामी में अपनी रणनीति के हिसाब से आगे बढ़ीं। आईपीएल के आगामी सीजन के लिए कुछ टीमों के पास पहले से ही बड़े नामों वाले खिलाड़ी मौजूद थे, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पर है। हालांकि इसके बावजूद टीम आईपीएल 2026 नीलामी में एक बड़े पर्स के साथ उतरी। आईपीएल मिनी ऑक्शन 2026 में एसआरएच के खरीदे खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन- 13 करोड़ रुपये जैक एडवर्ड्स- 3 करोड़ रुपये सलील अरोड़ा- 1.5 करोड़ रुपये क्रेयंस फुलेट्रा- 30 लाख प्रफुल्ल हिंज- 30 लाख अमित कुमार- 30 लाख ओंकार तरमले- 30 लाख साकिब हुसैन- 30 लाख शिवांग कुमार- 30 लाख शिवम मावी- 75 लाखIPL नीलामी 2026 में सनराइजर्स हैदराबाद बचा हुआ पर्स- 25.50 करोड़ रुपये ...