नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- KSBKBT 2 Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' की कहानी में आगे दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेगा। शो के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि मिहिर बड़ी चालाकी से नोयोनिका से उसका सच निकलवा लेगा। जब वो रमन को अपना मोहरा बनाकर नोयोनिका के करीब भेजेगा तो वह अनकम्फर्टेबल हो जाएगी। ठीक उसी वक्त मिहिर मदद के लिए नोयोनिका के करीब आएगा और उससे रमन के बारे में पूछेगा। तब नोयोनिका घबराई हुई अपना सारा सच उगल देगी।सामने आएगा नोयोनिका का सच नोयोनिका बताएगी कि रमन असल में नरेन का बिजनेस पार्टनर था और अभी भी बिजनेस और प्रॉपर्टीज का एक बड़ा हिस्सा उसी के नाम पर है। वो चाहकर भी उसके खिलाफ नहीं जा सकती है। नोयोनिका बताएगी कि एक बार बिजनेस से जुड़ी सारी चीजें सॉर्टेड हो जाएं तो वह खुद ही उसे भूल जाएगा। नोयनिका बताएगी कि व...