नई दिल्ली, जनवरी 24 -- Anupamaa Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है, इसमें दिखाया गया है कि अनुपमा जब कोठारी मेंशन पहुंचेगी तो किसी को इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि वो क्यों आई है। उसके आते ही सब अपनी-अपनी बात कहना शुरू कर देंगे और अनुपमा को बोलने का मौका ही नहीं देंगे। अनुपमा जैसे ही कोठारी मेंशन में दाखिल होगी, वसुंधरा कोठारी हमेशा की तरह जली-कटी सुनाना शुरू कर देगी। वह अनुपमा से कहेगी- राही ने कहा आप पराग का साथ देंगी?राही-माही बनाएंगी भावनात्मक दबाव अनुपमा इससे पहले कि कुछ कह सके, राही कहेगी, "हां, क्यों नहीं देंगी। नहीं देना होता तो मम्मी यहां क्यों आतीं?" राही की हां में हां मिलाते हुए माही कहेगी, "अनु मां आपके एक सही कदम से सब कुछ सही हो जाएगा।" बात को आगे बढ़ाते हुए राही कहेगी, "यह भी सोच...