नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- अनुपमा सीरियल में माही और गौतम की शादी की घड़ी करीब आने लगी है। अनुपमा यह देखकर दंग रह जाएगी कि माही सबके सामने अपने और गौतम के प्यार को कुबूल करेगी। जब परिवार के सभी लोग गौतम पर चिल्लाने लगेंगे तो माही बीच में आ जाएगी और कहेगी कि आप लोग गौतम जी को कुछ मत कहिए, पहल मैंने की थी। यह सुनकर सभी दंग रह जाएंगे। अब गौतम का दूसरा शिकार पूरी तरह जाल में उतरने के लिए तैयार है और इसी बीच माही फिर एक बार बच्चों की तरह जिद पर अड़ी हुई है।माही करेगी गौतम गांधी को फुल सपोर्ट पहले पति की मौत हो जाने के बाद अब माही दूसरी शादी करना चाहती है, लेकिन इस बार भी उसने गलत वर चुन लिया है। माही हमेशा की तरह बहुत शातिर ढंग से जाकर अनुपमा को मैन्युपुलेट करने की कोशिश करेगी। गौतम से जब पूरे कोठारी और शाह परिवार के सामने उसका पक्ष पूछा जाएगा तो ...