नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- Anupamaa Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कहानी में एक नई किरदार की एंट्री होगी। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान खुशियों का माहौल होगा और राही बहुत एक्साइटेड होगी। एक वजह यह भी होगी कि अनुपमा खुद सैंटाक्लॉज बनी होगी और राही मानकर चल रही होगी कि उसकी मां पहला हग उसे देगी।अनुपमा सीरियल में होगी नई एंट्री लेकिन वो यह सोच ही रही होगी कि एक अजनबी लड़की आकर राही को धक्का मारेगी। राही चिढ़कर उस पर चिल्ला पड़ेगी, और फिर वो होगा जिसकी उम्मीद राही ने नहीं की थी। यह लड़की जाकर अनुपमा को गले लगा लेगी और अनुपमा भी इस लड़की को पहचान जाएगी। यह लड़की और ...