नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जब अनुपमा कोर्ट से लौट रही होगी तो रास्ते में उसे रजनी देसाई मिल जाएगी। रजनी पहले तो अनुपमा की हालत पर तरस खाएगी और फिर उसे एक नई डील ऑफर करेगी। रजनी कहेगी कि पुलिस, कोर्ट-कचहरी हर जगह से वह ठुकराई जाएगी। रजनी कहेगी कि तू बेकार कोशिश कर रही है अनुपमा। बेकार में इन चॉल वालों का साथ दे रही है। रजनी कहेगी कि यह तेरी लड़ाई है ही नहीं अनुपमा, तू क्यों परेशान हो रही है।अनुपमा को दुबई में घर दिलाने का ऑफर देगी रजनी अनुपमा रजनी की बातें चुपचाप सुन लेगी और फिर रजनी वो बात कहेगी जो सुनकर दर्शक शॉक्ड रह जाएंगे। रजनी अपने बचपन की दोस्त अनुपमा को हाथ मिलाने का ऑफर देगी। वह कहेगी कि इन चॉल वालों के साथ रहकर तुझे क्या ही मिलेगा। मेरे साथ हाथ मिला ले।...