नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- टीवी सीरियल अनुपमा में सोमवार को दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। प्रेम और राही जब एक पार्क में बैठे होंगे तब राही बताएगी कि कैसे उसे माही की बहुत फिक्र होती है कि कहीं गौतम उसके साथ वही सब ना करने लगे, जो वह प्रार्थना के साथ कर रहा था। लेकिन प्रेम उसे समझाएगा कि गौतम और माही की जोड़ी बिलकुल सही है। क्योंकि अगर गौतम कुछ करेगा तो माही भी चुप नहीं बैठेगी।सामने आएगा रजनी का दर्द अनुपमा उधर जब अपनी दोस्त रजनी के घर पहुंचेगी तो वहां की सजावट और शौहरत देखकर दंग रह जाएगी। रजनी की जिंदगी बहुत आलीशन है, लेकिन वो अपने दिल में कितने दर्द दबाए बैठी है, यह अनुपमा को उसके साथ वक्त बिताकर पता चलेगा। रजनी बताएगी कि वह खुद को कितना खाली महसूस करती है। वो बताएगी कि उसके बच्चे उसे प्यार नहीं करते और कैसे जब वो घर लौटती है तो ...