नई दिल्ली, जुलाई 23 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि राही की टीम से कॉम्पटिशन में हार जाने के बाद जसप्रीत और पूरी टीम अनुपमा से बहुत नाराज होगी। जसप्रीत अनुपमा को धोखेबाज कहेगी और उसे सबके सामने जमकर लताड़ेगी। जसप्रीत का गुस्सा इस हद तक बढ़ जाएगा कि वह अनुपमा को अपने किराये के घर से निकाल बाहर करेगी। अनुपमा जब पांव पकड़कर जसप्रीत से माफी मांग रही होगी, तब वह उसे धक्का मारकर सड़क पर गिरा देगी और गिड़गिड़ाते हुए छोड़ देगी।सड़क पर पड़ी होगी जब यह शख्स करेगा मदद रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल के अपकमिंग एपिसोड के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा जब सड़क पर पड़ी होगी तब उसके सिर पर किसी बुजुर्ग का हाथ आएगा। यह हाथ बाप...