नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- Anupamaa Spoiler Alert in Hindi: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि जब मां-बेटी दोनों शॉपिंग के लिए गई होंगी, तब राही कहेगी कि मम्मी साथ-साथ जाने पर वक्त लगेगा, एक काम करते हैं आप बाजार के उस हिस्से से सामान खरीदिए, तब तक मैं दूसरे हिस्से से सामान खरीद लाती हूं। राही जब शॉपिंग कर रही होगी, तभी दिवाकर अचानक उसके पीछे आकर खड़ा हो जाएगा। वह बुरी तरह खबरा जाएगी, और हैरान होकर पूछेगी कि वो मुंबई में क्या कर रहे हैं।राही के साथ जबरदस्ती करेगा दिवाकर दिवाकर बिना किसी हिचकिचाहट के अपने दिल की बात उसके सामने रखना शुरू कर देगा और यह सब सुनकर राही बहुत ज्यादा नाराज हो जाएगी। दिवाकर रुकेगा नहीं और राही से कहेगा कि वो सब जानता है कि वो भी उससे उतना ही प्यार करती है। लेकिन राही समझ नहीं पाएगी कि आखिर उसके दिमाग म...