नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- Anupamaa Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में फाइनली वो फैशन शो होगा, जिसका दर्शकों को बीते काफी वक्त से इंतजार है। सभी डांस रानीज इस कॉम्पटिशन में चार चांद लगा देंगी। अनुपमा अपनी स्पीच के जरिए रजनी के साथ-साथ वहां मौजूद सभी मेहमानों को भी इंप्रेस कर लेगी। लेकिन असली ट्विस्ट उसके बाद आएगा। शो स्टॉपर राही जब मंच पर आएगी तो हर कोई हैरान रह जाएगा, और ठीक इसी वक्त पर इवेंट मैनेजर अपने गुर्गों को मैसेज कर देगी कि वो एक्शन में आ जाएं।राही की बच जाएगी जान लेकिन.. इवेंट मैनेजर के लड़के एक्शन में आ जाएंगे और चीजें ठीक उसी तरह होनी शुरू हो जाएंगी, जैसे प्लान की गई थीं। राही के ठीक ऊपर लगा एक बड़ा सा ढांचा बुरी तरह कांपने लगेगा और इससे पहले कि यह राही के ऊपर गिरे, उसे अंदाजा हो जाएगा कि कुछ गड़बड़ ...