नई दिल्ली, जुलाई 9 -- अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड के स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि डांस कॉम्पटिशन में अनुपमा सीरियल के अलावा दर्शकों को बाकी शोज की मशहूर जोड़िया भी देखने को मिलेंगी। अनुपमा जब ऑडिशन के लिए गई होगी तो वहां पर जसप्रीत उससे पूछेगी कि क्या उसे पूरा भरोसा है कि ये घर गृहस्थी वाली औरतें डांस कॉम्पटिशन में उसके साथ आखिरी तक बनी रहेंगी। जसप्रीत यह सवाल इसलिए पूछेगी क्योंकि उसे पता चलेगा कि टीम का एक भी सदस्य मिसिंग रहा तो उन्हें कॉम्पटिशन से बाहर कर दिया जाएगा।कॉम्पटिशन में पहुंचेगी अनुपमा की टीम अनुपमा हिम्मत दिखाते हुए कहेगी कि उसे सभी पर भरोसा है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा और उसकी पूरी टीम पहले राउंड के लिए अतरंगी कपड़े पहनकर डांस कॉम्पटिशन के लिए निकलेगी। जब वो जा रहे होंगे तो मोहल्ले की औरतें खुश...