नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- Anupamaa Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि राही और प्रेम के बीच रिश्तों में खटास बढ़ने लगेगी। राही को बार-बार यह शक होता है कि प्रेम किसी और लड़की के चक्कर में पड़ गया है और इसी वजह से वो अब उससे कटा-कटा रहने लगा है। लेकिन वो इस बात से पूरी तरह अनजान है कि असल में प्रेम बिजनेस में बहुत बड़ा घाटा कर बैठा है, जिसे वो किसी भी सूरत में रिकवर करने की कोशिश में लगा हुआ है। राही और प्रेम की नोकझोक अब बढ़ती जा रही है।राही-प्रेम में बिगड़ते जा रहे हैं हालात प्रेम किसी भी बात पर जब राही को समझाने की कोशिश करता है तो आदतन राही उसका झुंझलाए हुए लहजे में ही जवाब देती है, लेकिन अभी प्रेम उस मेंटल स्टेट में नहीं है कि उसे प्यार है रुककर समझा सके। वो बार-बार उससे बस यही कहता है कि मैं का...