नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- अनुपमा सीरियल का अपकमिंग एपिसोड काफी नए मोड़ लेकर आने वाला है। रजनी जान-बूझकर अनुपमा से उसके साथ क्रिसमस की शॉपिंग करने चलने को कहेगी, ताकि उसके बेटे वरुण को भारती के साथ वक्त बिताने का मौका मिल जाए। एक तरफ जहां शॉपिंग के दौरान रजनी अपनी दोस्त अनुपमा के पराग कोठारी के साथ रिश्ते को समझेगी वहीं दूसरी तरफ वरुण अलग-अलग तरीकों से भारती का दिल जीतने की कोशिश करेगा।कामयाब होगी रजनी के बेटे की चाल वह काफी हद तक कामयाब भी होगा, क्योंकि सरिता से लेकर जस्सी तक हर कोई बाद में भारती से यही कहेगा कि यह लड़का तो ग्रीन फ्लैग है। भारती भी कहीं ना कहीं अब वरुण के बारे में सोचने लगी है। क्योंकि एक तरफ जहां वरुण ने भारती की व्रत के दौरान मदद की होगी, वहीं बेहोश होने पर उसे गोद में उठाकर घर तक लाया होगा और उसे अपने हाथों से पानी भी प...