नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- Anupamaa Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि फैशन शो के दौरान अनुपमा सभी मेहमानों को बताएगी कि कैसे उसकी टीम ने फैशन शो में जो भी कपड़े पहने हैं, वो पुराने और रिजेक्टेड कपड़ों से बनाए गए हैं। लेकिन इस बीच इवेंट मैनेजर भी अपनी चाल चलेगी और जिस वक्त अनुपमा स्टेज पर होगी उसी वक्त इवेंट मैनेजर के गुर्गे अपनी चाल चलेंगे और सब कुछ गड़बड़ कर देंगे।इवेंट में अनुपमा के ऊपर गिरेगी छत स्टेज के ऊपर लगी फॉल सीलिंग बुरी तरह कांपने लगेगी और माना जा रहा है कि यह डेकोरेशन सीधे अनुपमा के ऊपर गिरेगी। लेकिन क्या कहानी में कोई ट्विस्ट आएगा? क्या अनुपमा की बेटी राही, जस्सी या भारती उसे बचाएंगी? क्या अनुपमा को सच पता चल जाएगा कि यह हादसा किसने करवाया है? ...