नई दिल्ली, जुलाई 16 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। शो के अपकमिंग एपिसोड में कई ट्विस्ट आने वाले हैं जिनकी पहली झलक स्पॉयलर वीडियो में दी गई है। रुपाली गांगुली स्टारर इस सीरियल के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि सेमी फाइनल में कोठारी और शाह परिवार फिर एक बार आमने-सामने होंगे, कोठारी परिवार तो राही और उसकी टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंचेगा, लेकिन शाह परिवार क्यों आया है? क्या शाह परिवार से लीला, तोषू, अंश और बाकी लोग पाखी को सपोर्ट करने आए हैं? या फिर सेमी फाइनल से पहले अनुपमा के साथ उनका रिश्ता सुधर जाएगा?प्रेम के पास नहीं होगा सवाल का जवाब एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि लालची लीला पैसों के लालच में हमेशा की तरह अनुपमा की साइड हो जाए। सेमी फाइनल में जब राही का नाम अनाउंस ...