नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- Anupama Upcoming Twist: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में डांस रानीज के मुंबई जाने की तैयारियां तेज हो जाएंगी। लीला और बापूजी मन बना चुके होंगे कि अब अनुपमा को उन्हें छोड़कर जाना ही है। लेकिन इस बीच कई ऐसी चीजें होंगी जो अनुपमा को इस बात का इशारा देंगी कि उसे अहमदाबाद में ही रुक जाना चाहिए। अनुपमा नोटिस करेगी कि पाखी की तबीयत बार-बार खराब हो रही है और ईशानी किसी वजह से लगातार फोन पर लगी रहती है।क्या छिपा रही हैं ईशानी और पाखी! अनुपमा जब ईशानी को टोकने की कोशिश करेगी तो देविका उसे रोक देगी और कहेगी कि वो अपने काम से काम रखे। सभी को सुधारना और सही रास्ते पर लाना उसकी जिम्मेदारी नहीं है। अनुपमा जब पाखी से पूछेगी कि वो ठीक है तो वह सधा हुआ सा जवाब देगी। जब सभी कोठारी मेंशन ज...