नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में एक नहीं बल्कि दो महाट्विस्ट आएंगे। माही और गौतम की शादी के दिन कुछ ऐसी चीजें होंगी जिसके बाद हो सकता है कि अनुपमा के परिवार में दो तलाक देखने को मिलें। राजन शाही प्रोडक्शन के इस सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि माही और गौतम की शादी में अनुपमा को 440 वोल्ट का झटका लगेगा। दरअसल वसुंधरा कोठारी अनुपमा को एक कागज पकड़ाएगी।अनुपमा को तलाक के कागज देगी वसुंधरा अनुपमा यह कागज खोलकर देखेगी तो उसके होश उड़ जाएंगे। वो पूछेगी कि यह क्या है तो वसुंधरा कोठारी कहेगी कि आप तो इस कागज तो अच्छी तरह पहचानती होंगी, आपके घर में तो इस चीज का पुराना रिवाज रहा है। दरअसल वसुंधरा कोठारी, मीता और पराग कोठारी ने मिलकर राजा और परी का तलाक का कागज त...