नई दिल्ली, अगस्त 5 -- Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है, जिसमें दिखाया गया है कि अंश और प्रार्थना की शादी की रस्में शुरू होते ही गौतम घटिया हरकतें करना शुरू कर देगा। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि वह रंग में भंग डालने की भरसक कोशिश करेगा। सजावट खराब करने से लेकर वहां के अरेंजमेंट खराब करने तक वो सब कुछ करेगा जिससे शादी और रस्में खराब हो सकें। स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि गौतम मन ही मन कहेगा कि मैं भी देखता हूं कि यह शादी कैसे होती है।प्रार्थना की शादी में पहुंचेगा गौतम गौतम कीचड़ फेंक कर सबसे पहले हल्दी-मेहंदी का बोर्ड खराब करेगा और फिर वह जैसे ही घर में घुसने की कोशिश कर रहा होगा, उसका सामना सबसे पहले अनुपमा से होगा। अनुपमा के हाथों पहले ही बुरी तरह पिट चुका गौतम उसे दे...