नई दिल्ली, जुलाई 20 -- Anupama Upcoming Twist: टीवी सीरियल अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड काफी शानदार रहने वाला है। रविवार के एपिसोड में राही और अनुपमा दोनों को पता चल जाएगा कि वो एक ही कॉम्पटिशन में एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हैं। जहां राही अपनी मां से सख्त नफरत करती है और उसके दिल में अनुपमा के लिए जरा सी भी दया-प्रेम नहीं जागेगा, वहीं अपनी बेटी को स्टेज पर लड़खड़ाते देख अनुपमा का दिल पिघल जाएगा और वह उसका नाम चिल्लाकर उसकी तरफ दौड़ेगी। लेकिन राही अपनी मां को इशारा करके वहीं रुक जाने को कहेगी। यहां कोठारी और शाह परिवार को पता चलेगा कि अनुपमा भी कॉम्पटिशन में है।जसप्रीत के गुस्से का शिकार बनेगी अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जसप्रीत-भारती और बाकी टीम के समझाने पर अनुपमा कॉम्पटिशन के लिए मान तो जाएगी, लेकिन जब अनुपमा की टीम ...