नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- टीवी सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा और राही के बीच सब कुछ ठीक हो जाएगा। दोनों मां-बेटी साथ में मथुरा घूमने जाएंगी, लेकिन इधर शाह निवास में सब अलग-अलग वजहों से उसका इंतजार कर रहे होंगे। लीला को जहां यह फिक्र होगी कि त्योहार आ रहा है और घर का काम कैसे होगा, वहीं बापूजी अपनी बेटी को प्यार के चलते मिस कर रहे होंगे। पाखी वहीं कहेगी कि वो (मां) जब आएंगी तो एक नई आफत लेकर आएंगी।कोठारी मेंशन लौटेगी राही उधर कोठारी मेंशन में भी चीजें ठीक नहीं होगीं। राही को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं होगा कि गौतम गांधी घर लौट चुका है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा काफी पॉजिटिव अवतार में घर लौटेगी और आकर लीला और गौतम को गले ...