नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- Anupamaa Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। मुंबई में अनुपमा की शुरुआत भले ही आसान लग रही थी, लेकिन यह सफर इतना भी आसान नहीं होने वाला है। उधर कोठारी मेंशन में राही और इधर मुंबई में अनुपमा को अपनी जंग लड़नी पड़ेगी। टीआरपी टॉपर सीरियल अनुपमा के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा के ऊपर एक ऐसा गंभीर आरोप लग जाएगा जिसकी वजह उसके लिए फिर एक बार जेल जाने की नौबत आ गई है।शूटिंग सेट पर हो जाएगी बड़ी गड़बड़ शो का यह खास एपिसोड इस बुधवार को प्रसारित किया जाएगा, जिसमें आप देखेंगे कि अनुपमा घर पर डांस सिखा रही होगी जब अचानक उसके पास कॉल आएगा। फोन करने वाला शख्स कहेगा कि अनुपमा जी आप अभी के अभी सेट पर आइए? जब अनुपमा पूछेगी कि सब ठीक है? तो कॉल करने वाला शख्स बताएगा कि आपने जो ...