नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि परी अपने पति राजा और ईशानी के अफेयर की पोल खोल देगी। इसके बाद कोठारी और शाह परिवार में हड़कंप मच जाएगा। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा फिर एक बार धर्मसंकट में होगी कि रुके या फिर मुंबई चली जाए। एक तरफ प्रार्थना उससे पहले ही कह चुकी है कि वो रुक जाए, अब पाखी भी अपनी मां से रुकने की विनती करेगी और माही और बाकी लोग भी उसकी मदद मांगेंगे।अनुपमा के आगे हाथ जोड़ेंगी पाखी-किंजल ऐसे में अनुपमा क्या फैसला लेगी? यह तो अपकमिंग एपिसोड में ही पता चलेगा। संभावना इस बात की जताई जा रही है कि यह मामला संभालने तक अनुपमा अहमदाबाद में ही रुक जाने का फैसला लेगी। शो का जो नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है उस...