नई दिल्ली, फरवरी 5 -- टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में पराग कोठारी और अनुपमा के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिलेगा। होगा यह कि अनुपमा और उसका परिवार बाहर थोड़ी मौज मस्ती करने निकले होंगे। प्रेम और उसका कजिन भी इस मौके पर इत्तेफाकन साथ होगा। बापूजी माहौल में रंग जमाते हुए कहेंगे कि पानीपूरी खाना तो हर गुजराती का जन्म सिद्ध अधिकार है। सभी लोग ठेले पर खड़े होकर पानीपूरी खाएंगे और इसके बाद वो होगा जिसके बारे में किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा।अनुपमा की वजह से होगा तमाशा दरअसल अनुपमा फिर एक बार महानता की मूरत बनते हुए पानीपूरी की अपनी और दूसरों की प्लेटें धोना शुरू कर देंगी। ठेले वाले के मना करने पर वो कहेंगी कि अरे कोई बात नहीं, घर में भी तो धोती ही हूं। अनुपमा क्योंकि परिवार की बड़ी है और उसे यूं जूठे बर्तन धोते देखकर प्रेम सम्मान...