नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल के मंगलवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि परिवार के मना करने के बावजूद अनुपमा परी और ईशानी को अपने साथ मुंबई ले जाने की जिद करेगी। जब यह खबर कोठारी मेंशन में पहुंचेगी तो वसुंधरा कोठारी बहुत खुश होगी और कहेगी कि अच्छा है वो अपने साथ-साथ अपनी बेटियों को भी ले जा रही हैं। लीला जब परी-ईशानी को साथ ले जाने से मना करेगी तो अनुपमा कहेगी कि इससे दोनों को अपने अतीत से उबरने में मदद मिलेगी।नए प्रोमो वीडियो में क्या दिखाया शो के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा जब परी-ईशानी के साथ मुंबई में कदम रखेगी तो शुरुआत ही झगड़े से होगी। एक मछली बेचने वाली जब परी से टकरा जाएगी तो वह उससे लड़ने लगेगी। अनुपमा तब दूसरे शहर में अपनी पोती को पहली सीख देगी कि कैसे सिर्फ ऑफिस में बैठकर काम करन...