नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- Anupama Upcoming Twists: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। एक तरफ अनुपमा अपनी दोस्तों के साथ मुंबई लौटने की तैयारियां कर रही है, वहीं दूसरी तरफ शाह परिवार और कोठारी परिवार में रोज नई मुसीबतें आ रही हैं। एक तरफ जहां ईशानी कॉलेज से लौट आई है और राजा के साथ एक इंटीमेट वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रही है, वहीं दूसरी तरफ राही को भी शक है कि प्रेम उसे धोखा दे रहा है। माही को खुद से कई साल बड़े गौतम से प्यार हो गया है।राही-माही और परी पर आई मुश्किल अनुपमा और प्रार्थना के समझाने के बावजूद माही जहां इस जिद पर अड़ी है कि गौतम सुधर चुका है और वह उससे शादी करेगी। वहीं दूसरी तरफ राही-माही अलग तरह की चुनौतियां लेकर आई हैं। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा के सामने वो राज खुले...