नई दिल्ली, जुलाई 18 -- जियोहॉटस्टार पर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स 2' रिलीज हो चुकी है। इसका पहला सीजन 2020 में आया था, फिर 'स्पेशल ऑप्स 1.5' के साथ मेकर्स ने बैकस्टोरी दिखाई और अब तीसरे पार्ट के रूप में 'स्पेशल ऑप्स 2' ने दस्तक दी है। तीनों सीरीज का एक ही फॉर्मूला है, एक बड़ा दुश्मन और हिम्मत सिंह (के.के. मेनन) की टीम उसे पकड़ने में जुटी हुई। इस बार भी यही टेम्प्लेट दोहराया गया है। अब सवाल ये है कि क्या ये पुराना तरीका फिर से काम किया या नहीं? रेटिंग: 2.5/5कहानी (स्पॉइलर फ्री) शुरुआत होती है देश के टॉप AI साइंटिस्ट डॉ. पीयूष भार्गव (आरिफ जकारिया) के अपहरण से। डॉ. पीयूष भार्गव ऐसे सीक्रेट्स जानते हैं जो देश की सुरक्षा के लिए बेहद अहम हैं। ऐसे में रॉ की टीम उन्हें ढूंढने में लग जाती है, जबकि विलेन (ताहिर राज भसीन) डॉ. भार्गव को इस...