नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- Here is How To Activate DND to Avoid Scam Calls: आजकल हर किसी को दिन में दर्जनों अनचाहे कॉल्स व मैसेजेस का सामना करना पड़ता है बैंक ऑफर्स, लोन कॉल्स, एजुकेशन स्कैम्स आदि अनेक रूप में। ये कॉल्स न सिर्फ परेशान करते हैं बल्कि हमारा समय व शांति भी छीन लेते हैं। अब बस एक SMS भेजने भर से इन कॉल्स को ब्‍लॉक किया जा सकता है। यह सुविधा प्रीपेड व पोस्टपेड दोनों नंबरों पर उपलब्ध है और इसके लिए किसी ऐप को डाउनलोड करने या फोन पर सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं बस एक मैसेज "START 0" 1909 पर भेजें और अनचाहे प्रमोशनल कॉल्स व मैसेजेस से मुक्ति पाएं। DND रजिस्ट्री क्या है? TRAI द्वारा संचालित यह नेशनल स्तर का रजिस्ट्रेशन है जिसमें आप अपने मोबाइल नंबर को "प्रमोशनल कॉल्स/मैसेजेस ब्‍लॉक" मोड में डाल सकते हैं। यह सुविधा प्रीपेड और पोस्टपेड ...