नई दिल्ली, मार्च 26 -- गुमनाम कॉल को अलविदा कहने के लिए तैयार हो जाइए। जल्द ही आपका फ़ोन Truecaller जैसे किसी थर्ड-पार्टी ऐप को डाउनलोड किए बिना, किसी भी आने वाले कॉल करने वाले का नाम दिखाएगा। भारत के प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर- वोडाफोन आइडिया लिमिटेड, भारती एयरटेल लिमिटेड और रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड इस सुविधा को शुरू करने के लिए आवश्यक सर्वर और सॉफ़्टवेयर विकसित करने के लिए HP, Dell, Ericsson और Nokia जैसी ग्लोबल कंपनियों के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं। रिपोर्टों के अनुसार, इन दूरसंचार कंपनियों ने कॉलिंग नेम प्रेजेंटेशन (CNAP) को लागू करने के लिए आवश्यक डिवाइस को ऑर्डर दिया है। चुनिंदा सर्किलों में टेस्टिंग पहले ही शुरू हो गई है और तकनीक के स्टेबल होने के बाद सर्विस शुरू होगी। सीएनपी सेवा ट्रूकॉलर की तरह की ही सर्विस होगी। यह भी पढ़ें- PN...