नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- भारत में स्कैम कॉल्स, फेक पहचान और स्पैम नंबरों की समस्या लगातार बढ़ रही थी। इसी वजह से सरकार ने एक नया सिस्टम लागू किया है CNAP (Calling Name Presentation)। इसका पहला फेज अब देश के कुछ हिस्सों में LIVE हो चुका है। इसका मतलब यह है कि जब कोई आपको कॉल करेगा, तो आपकी स्क्रीन पर सबसे पहले उस नंबर से जुड़ा हुआ Aadhaar का नाम फ्लैश होगा, न कि वह नाम जो आपने अपने फोन में सेव किया है। यानी अगर आपने किसी को "मम्मी", "भैया", "राजू प्लंबर", "किराना वाले" या किसी और नाम से सेव कर रखा है, तो भी कॉल आते समय पहले Aadhaar वाला नाम, और उसके एक सेकेंड बाद आपका सेव किया हुआ नाम दिखेगा। सरकार का कहना है कि यह सिस्टम स्पैम कॉल्स को कम करेगा और लोगों को कॉल उठाने से पहले ही यह पता चल जाएगा कि सामने वाला असल में कौन है। लेकिन यह बदलाव का...