संवाददाता, दिसम्बर 29 -- कानपुर आईआईटी में छात्र-छात्राओं के सुसाइड का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को राजस्थान के मूल निवासी बीटेक छात्र ने जय सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। कमरे से जय सिंह का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने लिखा है-सॉरी एवरीवन। मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल की जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि इसके पहले इस साल अक्टूबर में भी आईआईटी कानपुर के बीटेक फाइनल ईयर के स्टूडेंट धीरज सैनी की लाश हॉस्टल के उसके कमरे में मिली थी। तीन दिन तक उसका शव कमरे में पड़ा रहा और किसी को भनक तक नहीं लगी थी। जब तेज बदबू आने लगी तब अगल-बगल के कमरे में रहने वाले स्टूडेंट्स को धीरज की मौत के बारे में पता चला। अवधपुरी, अजमेर, राजस्थान निवासी गौरी शंकर मीणा का बेटा जय सिंह मीणा आईआईटी कानपुर मे...