नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- टेक ब्रैंड Sony ने अपने प्रीमियम वायरलेस हेडफोन्स Sony WH-1000XM6 भारत में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें सबसे पहले मई 2025 में ग्लोबल मार्केट में पेश किया था और अब भारतीय यूजर्स भी इन्हें एक्सपीरियंस कर सकेंगे। नए हेडफोन्स Active Noise Cancellation (ANC), लंबी बैटरी लाइफ और बेहतरीन ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं। भारतीय मार्केट में Sony WH-1000XM6 वायरलेस हेडफोन्स की कीमत 39,990 रुपये रखी गई है। ये Black, Platinum Silver और Midnight Blue कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होंगे। ग्राहक इन्हें ShopatSC.com, Sony Centre, Amazon और चुनिंदा Croma और Reliance Digital स्टोर्स से खरीद पाएंगे।ऐसे हैं Sony WH-1000XM6 के स्पेसिफिकेशंस Sony WH-1000XM6 में 30mm डायनामिक ड्राइवर्स दिए गए हैं, जो 4Hz से 40,000Hz की फ्रीक्वेंसी रेंज सपो...