नई दिल्ली, जून 17 -- Sony Bravia 8 II Series Launched: सोनी ने अपनी नई ब्राविया 8 II सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है, जो प्रीमियम स्मार्ट टीवीज के सेगमेंट में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है। इस सीरीज में 55-इंच और 65-इंच के दो मॉडल्स शामिल हैं जो 4K OLED तकनीक, एडवांस्ड AI प्रोसेसर और डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ आते हैं। ये टीवीज उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किए गए हैं जो किफायती कीमत में प्रीमियम विज़ुअल्स और साउंड क्वालिटी चाहते हैं। आइए इस नई सीरीज की खासियतों के बारे में। Sony Bravia 8 II Series की कीमत और उपलब्धता सोनी ब्राविया 8 II सीरीज के 55-इंच मॉडल की कीमत 1,39,990 रुपये है। तो वहीं 65-इंच मॉडल की कीमत 1,69,990 रुपये है। ये टीवीज 17 जून 2025 से सोनी सेंटर, सोनी के ऑनलाइन स्टोर और अन्य प्रमुख रिटेलर्स पर उपलब्ध होंगे। लॉन्च ऑफर के तहत 55...