सोनपुर, नवम्बर 14 -- सारण जिले की सोनपुर विधानसभा सीट के नतीजे वोटों की गिनती सूबह 8 बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अपने पशु मेले के लिए प्रसिद्ध सोनपुर में सियासी दंगल भी देखने को मिलेगा। सोनपुर सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विनय कुमार सिंह हैं तो वहीं राष्ट्रीय जनता दल के डॉ.रामानुज प्रसाद पर फिर भरोसा जताया गया है। 2020 और 2015 के चुनाव में यह सीट राजद के पास ही थी ऐसे में सोनपुर सीट पर लालू यादव की पार्टी फिर कमाल करने उतरेगी। पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ...11:52 AM- सोनपुर सीट पर आगे निकली बीजेपी,राजद के रामानुज प्रसाद आगे सोनपुर विधानसभा सीट पर 3 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है। पहले पिछड़ रहे भारतीय जनता पार्टी के विनय कुमार सिंह 1941 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं। उन्होंने राजद के रामानुज प्रसाद को...