नई दिल्ली, अगस्त 1 -- फिल्म : सन ऑफ सरदार 2 कास्ट : अजय देवगन, मृणाल ठाकुर, रवि किशन, दीपक डोबरियाल, विंदू दारा सिंह, दिवंगत मुकुल देव डायरेक्टर : विजय कुमार अरोड़ा अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और रवि किशन की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 रिलीज हो गई है। साल 2012 में रिलीज हुई सन ऑफ सरदार के बाद अब इस फिल्म को विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित किया जा रहा है जिसको लेकर काफी समय से बज है। अब क्योंकि फिल्म रिलीज हो गई है तो अगर आप फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये रिव्यू।स्टोरी अजय अपने जस्सी के रूप में वापस आए हैं और इस बार उनके साथ है उनकी पत्नी(नीरू बाजवा) जो उन्हें लंदन बुलाती है और तलाक की बात करती है। जस्सी पंजाब में पत्नी का इंतजार कर रहा था, लेकिन पत्नी तलाक लेने का सोच लेती है। इसके बाद जस्सी की मुलाकात होती है रबिया(मृणाल ठाकुर...