नई दिल्ली, जनवरी 27 -- Som Pradosh Vrat Paran Muhurat 2025: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की विधिवत पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और मनवांछित फल मिलता है। 27 जनवरी 2025 को सोम प्रदोष व्रत है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, प्रदोष व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद किया जाता है। जानें सोम प्रदोष व्रत का पारण कब किया जाएगा, शुभ मुहूर्त व कितने प्रदोष व्रत करने चाहिए। सोम प्रदोष व्रत पारण कब किया जाएगा: सोम प्रदोष व्रत का पारण 28 जनवरी 2025, मंगलवार को किया जाएगा। यह भी पढ़ें- बसंत पंचमी के दिन क्या करें और क्या नहीं सोम प्रदोष व्रत पारण मुहूर्त: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रदोष व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद करना उत्तम माना गया है। 28 जनवरी 20...