नई दिल्ली, जनवरी 27 -- Som Pradosh Vrat Katha: जनवरी का दूसरा प्रदोष व्रत आज यानि 27 जनवरी को रखा जाएगा। माघ कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रख शिव जी की पूजा होगी। प्रदोष व्रत सोमवार को पड़ रहा है, इसलिए इसे सोम प्रदोष व्रत कहा जाएगा। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना की जाती है। धार्मिक मान्यता है कि सोम प्रदोष व्रत करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। आइए जानते हैं सोम प्रदोष पूजा की विधि और शुभ मुहूर्त-सोम प्रदोष व्रत के दिन पढ़ी जाती है ये कहानी, यहां पढें सोम प्रदोष व्रत की कथा सोम प्रदोष व्रत कथापौराणिक कथा के अनुसार, एक नगर में एक ब्राह्मणी रहती थी। उसके पति का स्वर्गवास हो गया था। उसका अब कोई सहारा नहीं था। इसलिए वह सुबह होते ही वह अपने पुत्र के साथ भीख मांगने निकल पड़ती थी। वह खुद का और अपने पुत्र...